Header Ads

  • Breaking News

    दाल पतली होने पर कांग्रेस मांग रही थी मोदी से हिसाब, कांग्रेस कब देगी अपने पापों का हिसाब !

    बात ज्यादा पुरानी नहीं है
    कांग्रेस पिछले दिनों नरेंद्र मोदी सरकार से हिसाब मांग रही थी

    दरअसल एक BSF के जवान ने शिकायत की थी, हम उसकी शिकायत की बुराई नहीं कर रहे है
    उसने बताया था की ड्यूटी पर तैनात है और दाल पतली मिल रहे है
    रोटी अच्छी तरह सेंकी हुई नहीं है

    कांग्रेस का तो जैसे सैनिक प्रेम ही जाग गया, संसद तक में कांग्रेस ने हल्ला किया
    कहा की नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार सेना और सैनिको पर अत्याचार कर रहे है, सैनिको को अच्छा खाना भी नहीं मिल रहा है


    कांग्रेस नरेंद्र मोदी से पतली दाल होने का हिसाब मांग रही थी
    उस सैनिक की दाल पतली हो गयी तो कांग्रेस ने हंगामा किया, जरा आप सोचिये की कर्नल पुरोहित वो भी एक सैनिक हैं, उन्होंने 9 साल जेल में क्या खाया होगा !

    उनके शरीर में 27 जगह फ्रैक्चर है, 27 बार हड्डियां तोड़ी गयी
    उनकी माँ, बीवी और बहन के कपडे उतारने की धमकियाँ दी गयी, ऐसी यातनाएं दी गयी जिसका वर्णन भी मुमकिन नहीं है

    9 साल इस कांग्रेस के कारण एक सैनिक को बिना सबूत बिना चार्जशीट जेल में रहना पड़ा
    मोदी से पतली दाल का हिसाब मांगने वाली कांग्रेस, अपने पापों का हिसाब कब देगी ! 

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements