Header Ads

  • Breaking News

    ब्रेकिंग न्यूज़ - राम रहीम को 10 साल की सजा मिली - IPC की धारा 376 के तहत

    रोहतक: आप जान कर हैरान जो जायेंगे राम।रहीम को 10 साल की सजा मिली है। IPC की धारा 376 के तहत सजा सुनाई गई है।कोर्ट ने दोनों पक्षों के वकीलोंं को जिरह करने के लिए 10-10 मिनट का समय दिया। सबसे पहले CBI के वकील ने कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुुए अधिक से अधिक सजा की मांग की । वहीं बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि बाबा समाजसेवी हैं, उन्होंने लोगों के लिए काम किया है।  बाबा राम रहीम भी कोर्ट के आगे रो पड़े और माफ करने को कहा।

    CBI के स्पेशल जज जगदीप सिंह ने राम रहीम को सजा सुनाई। सजा सुनते ही राम रहीम का चेहरा पीला पड़ गया। अभी ये साफ नहीं है कि राम रहीम को रोहतक जेल में ही रखा जाएगा या कहीं और शिफ्ट करेंगे।



    इस बीच उनकी अरबों रुपये के साम्राज्य के उत्तराधिकारी को लेकर डेरे के भीतर और बाहर चर्चाएं जोरों पर हैं। राम रहीम की दो बेटियां अमरप्रीत कौर इंसां, चरनप्रीत कौर इंसां और एक बेटा जसमीत सिंह इंसां हैं। इसके अलावा गुरमीत ने एक अन्य युवती को बेटी के तौर पर गोद ले रखा है, जिसका नाम है हनीप्रीत इंसां। डेरे से जुड़े लोगों की मानें तो अरबों रुपये के साम्राज्य पर हनीप्रीत का दावा सबसे मजबूत है। इसकी वजह यह है कि हनी डेरे के कामकाज में राम रहीम के काफी करीब रही हैं।



    जसमीत सिंह इंसां: गुरमीत राम रहीम भले ही दुनिया में यह दावे करते रहे कि अनुयायियों के लिए उन्होंने परिवार का त्याग कर दिया है, लेकिन वह कभी फैमिली से दूर नहीं रहे।

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements