जम्मू-कश्मीर: पुलवामा पुलिस लाइन पर आतंकी हमला, 1 पुलिसकर्मी शहीद, 4 जवान घायल
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर स्थित पुलवामा में आतंकियों ने पुलिस लाइन पर हमला कर दिया। इस हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया, जबकि सीआरपीएफ के 4 जवान घायल हो गए। घायल जवानों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। बता दें कि आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।
स्वचालित हथियारों से लैस आतंकी
दरअसल, दक्षिण कश्मीर में जिला पुलिस लाइन पुलवामा में शनिवार तडक़े आत्मघाती आतंकियों ने हमला कर दिया, जिसमें सुरक्षाबलों के 5 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार अत्याधुनिक व स्वचालित हथियारों से लैस आत्मघाति आतंकियों का एक दल आज सुबह तीन बजे के करीब ग्रेनेड दागते और अपने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी करते हुए किसी तरह जिला पुलिस लाइन परिसर में प्रवेश कर गए। हमले में सीआरपीएफ के 3 और राज्य पुलिस के 3 जवान घायल हो गए। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस लाइन में तैनात अन्य सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। फिलहाल, आतंकियों को मार गिराने का अभियान जारी है।
पुलवामा हमले में घायल सुरक्षाकर्मियों के नाम
प्रदेश पुलिस ने घायल 5 सुरक्षाकर्मियों में से 4 की पहचान बताई है। इनमें राज्य पुलिस के सिपाही मोहम्मद याकूब जोरा, सीआरपीएफ के पम्मी कुमार, सीआरपीएफ कर्मी प्रभु नारायण और सीआरपीएफ कर्मी एसबी सुधाकर के नाम सामने आए हैं। घायल सीआरपीएफ कर्मी 182वीं वाहिनी से संबधित हैं। उधर सोपोर में हेगाम में सेना के बुलेट प्रूफ वाहन पर आतंकी हमले की खबर सामने आई है। आतंकियों ने उन पर राइफल ग्रेनेड से हमला किया। हालांकि हमले में अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। सेना के जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी मौके से भाग निकले। सेना ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है। बताया गया है कि शुक्रवार रात करीब 12 बजे सेना का बुलेट प्रूफ वाहन हेगाम से गुजर रहा था। इस दौरान आतंकियों ने घात लगाकर हमला कर दिया।
स्वचालित हथियारों से लैस आतंकी
दरअसल, दक्षिण कश्मीर में जिला पुलिस लाइन पुलवामा में शनिवार तडक़े आत्मघाती आतंकियों ने हमला कर दिया, जिसमें सुरक्षाबलों के 5 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार अत्याधुनिक व स्वचालित हथियारों से लैस आत्मघाति आतंकियों का एक दल आज सुबह तीन बजे के करीब ग्रेनेड दागते और अपने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी करते हुए किसी तरह जिला पुलिस लाइन परिसर में प्रवेश कर गए। हमले में सीआरपीएफ के 3 और राज्य पुलिस के 3 जवान घायल हो गए। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस लाइन में तैनात अन्य सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। फिलहाल, आतंकियों को मार गिराने का अभियान जारी है।
पुलवामा हमले में घायल सुरक्षाकर्मियों के नाम
प्रदेश पुलिस ने घायल 5 सुरक्षाकर्मियों में से 4 की पहचान बताई है। इनमें राज्य पुलिस के सिपाही मोहम्मद याकूब जोरा, सीआरपीएफ के पम्मी कुमार, सीआरपीएफ कर्मी प्रभु नारायण और सीआरपीएफ कर्मी एसबी सुधाकर के नाम सामने आए हैं। घायल सीआरपीएफ कर्मी 182वीं वाहिनी से संबधित हैं। उधर सोपोर में हेगाम में सेना के बुलेट प्रूफ वाहन पर आतंकी हमले की खबर सामने आई है। आतंकियों ने उन पर राइफल ग्रेनेड से हमला किया। हालांकि हमले में अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। सेना के जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी मौके से भाग निकले। सेना ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है। बताया गया है कि शुक्रवार रात करीब 12 बजे सेना का बुलेट प्रूफ वाहन हेगाम से गुजर रहा था। इस दौरान आतंकियों ने घात लगाकर हमला कर दिया।




