Header Ads

  • Breaking News

    CCTV की चीनी महिला एंकर ने खूब उड़ाया भारत का मजाक, बोली "भारत क्या करेगा हमारा मुकाबला"

    चीन के सबसे बड़े सरकारी न्यूज़ एजेंसी CCTV की जिली जेन नामक महला एंकर ने भारत का खूब मजाक बनाया है

    पिछले दिनों भारतीय रक्षामंत्री अरुण जेटली ने कहा था की चीन को समझना चाहिए की भारत अब 1962 वाला भारत नहीं है, जिसके बाद CCTV पर एक विशेष कार्यक्रम रखा गया था
    जिसपर भारत और चीन के बीच एक तुलना की गयी

    इसी कार्यक्रम में चीनी एंकर ने भारत का जमकर मजाक उड़ाया और वहां मौजूद लोगों ने भी खूब हंसी और ताली की, महिला एंकर ने कहा की भारत का कहना है की भारत चीन के मुकाबले में आ चूका है


    महिला एंकर ने कहा की, हर साल चीन भारत में 100 ख़रब का सामान बेचता है
    हमारा सामान भारतीय बाज़ारों में जाते ही धड़ाधड़ बिकता है, चाहे वो इलेक्ट्रॉनिक सामान हो, या अन्य कई तरह के उपकरण

    loading...
    महिला एंकर ने कहा की, भारत की कम्पनियाँ भी चीन में व्यापार करने आती है
    पर हम लोग भारतीय सामान खरीदते ही नहीं, हम हर साल भारत में 100 ख़रब का सामान बेचते है, भारत हमारे बाजार में सिर्फ 5 ख़रब का सामान बेच पाता है

    महिला एंकर ने भारत का मजाक बनाते हुए कहा की, भारत व्यापार तक में हमारा मुकाबला नहीं कर सकता
    95 ख़रब का अंतर है, और भारत के लोगों का कहना है की भारत चीन के मुकाबले में आ गया है

    महिला एंकर ने इसके बाद खूब हंसी ठिठोली भी की, और वहां मौजूद लोग भी महिला एंकर की  बातों से सहमत नजर आये और सबने तालियां बजाई 

    Related Post

    loading...

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements