Header Ads

  • Breaking News

    BREAKING NEWS : अमेरिका का पाक सेना पर सबसे बड़ा वार,उडी पूरी पाक सेना की नींद मचा हाहाकार !

    अमेरिका भारत के रिश्ते कितने मजबूत हो चुके हैं इसका अंदाजा आप इन आ रहे बयानों से लगा सकते हो एक के बाद एक जिस तरह से तल्ख़ टिप्णीयां अमेरिका की तरफ से पाकिस्तान को लेकर आ रही हैं उससे पाकिस्तान में कोहराम मचा हुआ है,इस बार अमेरिका के निशाने पर पाक सेना !
    loading...

    पहली बार किसी देश ने पाक सेना पर इस तरह की तल्ख टिप्णी की है.पाकिस्तानी सेना अपने कुकर्मों की वजह से जानी जाती रही है किस तरह से पाक सेना भारत में आंतकवाद फैलाने में आंतकियों की मदद करती है किस तरह बलूचिस्तान के लोगों को मारने का काम पाक सेना करती आ रही है अब ये दुनिया पहचान चुकी है.मोदी की विदेशनीति ने पाक को नंगा कर डाला है बड़े-बड़े मंचों से पाकिस्तान के आंतकवाद को लेकर मोदी ने जो प्रहार किए ये उसी का नतीजा है.
    loading...

    पाकिस्तान को आंतकवाद फैलाने वाले देशों की लिस्ट में डालने के बाद अमेरिका ने पाकिस्तान पर बड़ा हमला करते हुए अभी-अभी कहा है कि पूर्व अमेरिकी सिनेटर ने कहा, ‘पाकिस्तान आतंकियों को पालने वाला दुराग्रही देश, कई आतंकी पाक सेना में भी.अमेरिका को भारत के साथ मिल पाक से पैदा होने वाला अन्तक खत्म करना चाहिए.इशारा साफ़ है नही सुधरा पाक तो भारत अमेरिका देंगे फिर उसको जवाब.


    सीनेटर का कहना है कि अमेरिका को पाकिस्तान के साथ भी उत्त्तर कोरिया की तरह ही ‘दुराग्रही देश’ जैसा व्यवहार करना चाहिए और कट्टरपंथ से निबटने के लिए भारत के साथ एक ‘वृहद गठबंधन’ करना चाहिए क्योंकि इस्लामाबाद आतंक से निबटने के नाम पर आर्थिक मदद को लेकर अमेरिका को ‘ब्लैकमेल’ कर रहा है और उसके बावजूद वह आतंकियों को पाल रहा है.
    जिस तरह से अब अमेरिका पाकिस्तान पर दबाव डाल रहा है वो अब पाकिस्तान के लिए बहुत भारी पड़ने वाला है.पाकिस्तानी सेना पर पहली बार इस तरह की टिप्णी अमेरिका से आई है जो मोदी विरोधी देश में बोलते हैं मोदी क्या कर रहा है विदेश जाकर उन्हें शायद आज समझ आ गया होगा क्या किया जाता है विदेश जाकर.

    इससे पहले अमेरिका ने चीन को भी धमका दिया था और कहा था चीन को अमेरिका की चेतावनी, भारत के साथ कुछ हुआ तो चुप नहीं बैठेंगे.मोदी और ट्रंप की दोस्ती अपना रंग दिखा रही है.

    Related Post

    loading...

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements