सपा के नरेश अग्रवाल बोले,व्हिस्की में विष्णु, रम में राम, जिन में माता जानकी, ठर्रे में हनुमान
New Delhi, Jul 19: संसद के मानसून सत्र के दौरान जोरदार हंगामा देखने को मिल रहा है। विपक्ष तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है। अल्पसंख्यकों पर हमले, गोरक्षा के नाम पर हिंसा, दलितों का उत्पीड़न जैसे मुद्दो पर हंगामा देखने को मिला। इसी दौरान राज्यसभा में सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने कुछ ऐसा बोल दिया जिसके कारण विपक्ष की रणनीति हिल गई है। अग्रवाल ने गोरक्षा के नाम पर हिंसा पर बोलते हुए कहा कि कुछ लोग हिंदू धर्म के ठेकेदार बन गए हैं। अगर इनसे सर्टिफिकेट नहीं लिया तो कोई हिंदू नहीं है।
loading...
इसके बाद नरेश अग्रवाल ने कहा कि व्हिस्की में विष्णु बसे, रम में बसे श्रीराम जिन में माता जानकी और ठर्रे में हनुमान, सिया पत रामचंद्र की जय। सपा नेता यहीं पर नहीं रुके और हिंदू धर्म का अपमान करना जारी रखा उन्होंने कहा कि गाय हमारी माता है तो बैल क्या हुआ वो भी तो कुछ होगा। बछड़ा हमारा क्या लगेगा। सपा नेता के इन बयानों के बाद बीजेपी ने उनको घेर लिया।loading...
बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव ने अग्रवाल से माफी मांगने के लिए कहा। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता अग्रवाल ने हिंदू धर्म का अपमान किया है। उन्हे माफी मांगनी चाहिए. बता दें कि इसके बाद जोरदार हंगामादेखने को मिला। जोरदार हंगामा होने के बाद सपा सांसद का बयान राज्यसभा की कार्यवाही से हटा लिया गया। इस बयान के बाद विपक्ष की रणनीति में सेंध लग गई है।Related Post
loading...
बीजेपी ने सपा नेता के बयान को आधार बनाकर विपक्ष को घेरने की कवायद शुरू कर दी है। देवी देवताओं के नाम को शराब के साथ जोड़कर अग्रवाल ने बीजेपी के हाथ वो हथियार दे दिया है जिस से विपक्ष का हंगामा काटा जा सकता है। इसी के साथ इस बयान का इस्तेमाल बीजेपी जनता के बीच भी करेगी। विपक्षी दलों को देश की बहुसंख्यक जनता के खिलाफ बताकर बीजेपी हमला कर सकती है। यानि विपक्षी नेताओं ने खुद ही बीजेपी को हथियार दे दिया है।




