Header Ads

  • Breaking News

    भारत के खिलाफ चीन ने ईरान से मांगी मदद, बदले में ईरान ने दिया ऐसा जवाब जिससे चीन के होश उड़ गए

    14 जुलाई, 2017 – भारत को जिस तरह से दुनिया के शक्तिशाली देशों से समर्थन मिल रहा है, इस से चीन-पाकिस्तान जैसे देश बुरी तरह से भयभीत हो गए हैं।
    इसी डर से चीन ने भारत के खिलाफ ईरान से मदद मांगी। ईरान ने चीन को मदद देने से साफ़ मना कर दिया। साथ ही ये भी कहा कि भारत के साथ हमारे बहुत पुराने सम्बंध हैं तथा हम भारत के खिलाफ कोई भी गलत कदम नहीं उठाएंगे। ईरान के इस बयान के बाद चीन खिसिया गया है।

    ताजा समाचार पाने के लिए यहां क्लिक कर हमारा फेसबुक पेज लाईक करें
    वहीं पाकिस्तान के समाचार-पत्र ‘द न्यूज इंटरनेशनल’ के अनुसार, स्वतंत्र शोधकर्ता अयाज अहमद ने कहा, “इजरायल के साथ अपना सैन्य सहयोग मजबूत करने के भारत के अतिरिक्त प्रयासों से चीन और पाकिस्तान भी इस क्षेत्र में अपने आर्थिक व सुरक्षा सहयोग मजबूत करने पर जोर देंगे।”
    अहमद ने कहा, “भारत अन्य देशों के साथ जितना अधिक सैन्य सहयोग बढ़ाएगा, उतना ही दक्षिण एशिया में ‘भारत के विघटनकारी उद्देश्यों’ को रोकने के लिए चीन-पाकिस्तान की साझेदारी मजबूत होगी।” अहमद ने इस महीने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इजरायल यात्रा के मद्देनजर यह कहा।
    अहमद ने साथ ही कहा कि इजरायल को..
    अहमद ने साथ ही कहा कि इजरायल को गले लगाने के भारत के फैसले से भारत और ईरान के संबंधों में भी खटास आने की संभावना है।
    loading...
    इसके अनुसार “यदि भारत सरकार इजरायल के साथ अपने सैन्य संबंधों को और मजबूत करती रहेगी तो शायद ईरान सामरिक रूप से महत्वपूर्ण चाबहार बंदरगाह चीन को सौंप देगा और इस प्रकार ऊर्जा सम्पन्न मध्य एशिया तक पहुंचने का भारत का सपना टूट जाएगा।”
    टिप्पणी के अनुसार, “पाकिस्तान को भारत-इजरायल की प्रगाढ़ता का लाभ उठाते हुए ईरान के साथ अपने रिश्ते को मजबूत करना चाहिए और कश्मीर व फिलीस्तीन में हो रहे मानवाधिकारों के उल्लंघन को उजागर करने के लिए ईरान के साथ समन्वय करना चाहिए।”

    भारत-ईरान के मजबुत संबन्धो के कारण चीन को मुंह की कहानी पड़ी है, और ईरान ने भी मदद देने से मन कर दिया है।इसके बाद चीन को भारत की शक्ति का अंदाजा होने लगा है।

    Related Post

    loading...

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements