मोदी अगर चीनी राष्ट्रपति से मिलता है, तो गिलानी साहब से क्यों नहीं मिलता : मणिशंकर अय्यर
पर जन्मे थे लाहौर में
और आज भी इंकार दिल आतंकवादियों, पाकिस्तान के लिए बराबर धड़कता है, मणिशंकर अय्यर ने आज फिर अपनी सोच का प्रदर्शन कर दिया है, सोच भी कांग्रेस वाली
मणिशंकर अय्यर इस बात से नाराज है की G-20 की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग इस मुलाकात क्यों की, और जिनपिंग से मुलाकात की तो गिलानी से क्यों नहीं करते
loading...
मणिशंकर अय्यर ने अपनी अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा की, "मोदी चीनी राष्ट्रपति से मिलता है तो गिलानी साहब से मिलकर कश्मीर की समस्या पर बात क्यों नहीं करता"मणिशंकर अय्यर चाहते है की जैसे ये आतंकवादी गिलानी से मिलकर यारी की बाते करते है
वैसे ही मोदी गिलानी से मिलने जाये
जो आतंकवादी गिलानी कश्मीर में पाकिस्तान के इशारे पर समस्या पैदा किये हुए है, उस से कश्मीर समस्या पर बातचीत चाहते है कांग्रेस के ये वरिष्ठ नेता
बता दें की मणिशंकर अय्यर ने पहली बार प्रधानमंत्री मोदी के लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल नहीं किया है, इस से पहले भी मणिशंकर ने मोदी को, सांप और बिच्छू बताया था
मोदी पर कहा था की, "मोदी की औकात सिर्फ चाय बेचने की है, वो प्रधानमंत्री नहीं बन सकता"
Related Post
loading...




