राज्यसभा में चीखे थे नरेश अग्रवाल व् उनके साथी कि पत्रकारों को सबक सिखाओ. सडकों पर शुरू हो गये कत्ल , गुणगाँव में पत्रकार की हत्या
loading...
जब रक्षक ही भक्षक बन गए हो , जब राजयसभा में सीधे सीधे ५० लोग लिखित दे रहे हों की पत्रकारिता को जंजीरों में जकड़ो , जब झूठ का भी सहारा लिया जा रहा हो भरी संसद में और अपने कवच को खोल खोल कर दिखाया जा रहा हो तो जो आज हुआ वैसी घटनाएं होनी जायज भी हैं और वो सब हुआ भी जो शायद नरेश अग्रवाल और उनके साथी खुद को और अपने बहाने जनता को भी छूट देना चाह रहे थे वो भी दिन दहाड़े भरी सड़क पर ...तैश में आकर युवकों ने सुरेंद्र की ही लाइसेंसी रिवॉल्वर छीन ली और गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. बदमाशों ने सुरेंद्र पर पांच राउंड फायरिंग की. अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही सुरेंद्र की मौत हो गई. पत्रकार सुरेंद्र की हत्या के पीछे की कहानी अभी भी सस्पेंस में है। जिसमे चश्मदीदों की मानें तो मामला रोडरेज का है, तो वहीं जानकार इस हत्याकांड को प्लानिंग के तहत अंजाम दी गई वारदात बता रहे हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है
loading...
एक बार फिर से एक और पत्रकार की हत्या का मामला सामने आया है, जिसके बाद इलाके में भगदड़ मच गई। इस मामले से लोगों के बीच खौफ का माहोल बना हुआ है, इस बार सुरेंद्र की उन्हीं की रिवॉल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना गुड़गांव साइबर सिटी के सिविल लाइन इलाके में गुरुवार शाम की है, जहां सरेआम कार सवार बदमाशों ने मामूली कहासुनी पर पत्रकार की ही लाइसेंसी रिवॉल्वर छीनकर गोली मारकर हत्या कर दी गई।
हत्या के बाद पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए हर पुर्जोर कोशिश कर रही है। पुलिस के अनुसार, पास के चैनल में पत्रकार सुरेंद्र राणा अपनी कार से सिविल लाइन इलाके में पहुंचे थे, वहां पर एक कार में सवार कुछ युवकों ने पहले सुरेंद्र की कार को ओवरटेक किया और फिर उनसे झगड़ने लगे। इस बीच सुरेंद्र और युवकों के बीच कहासुनी काफी बढ़ गई। मामला गर्म सा होने लगा और वहां भीड़ भी जमा हो गयी ..
loading...




