Header Ads

  • Breaking News

    ब्रेकिंग – इस बार अमेरिका ने की सर्जिकल स्ट्राइक, धमाकों से उड़े आतंकियों के परखच्चे, पाक में मातम

    वाशिंगटन : अमेरिका अपने आप में आज एक बेहद शक्तिशाली देश है उसके आगे किसी भी आतंकवादी संगठन का टिक पाना नामुमकिन है. पाकिस्तान जैसे कई देश आतंकवाद को पालते आये हैं लेकिन अब एक-एक करके सबके खात्मे के दिन आ रहे हैं. एक बार फिर अफ़ग़ानिस्तान बम धमाकों से गूँज उठा है, जिनकी गूँज पाकिस्तान में बैठे आतंकियों को पालने वालों तक भी पहुंच गयी है और उन्हें पता चल चुका है कि अगला नंबर उनका ही है.


    loading...
    अमेरिका ने एक बार फिर करी सर्जिकल स्ट्राइक
    जिसके बाद उसने अब दूसरे देशों में अपने पैर पसारने शुरू करें हैं. यहाँ तक की कश्मीर में भी आये दिन आइएस का झंडा लहराने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. लेकिन आज पूरा विश्व इस संगठन के खिलाफ है कुछ पाकिस्तान जैसे मुल्कों को छोड़ कर. सबसे बड़ी खबर अभी आ रही है है कि अमेरिका ने अफ़ग़ानिस्तान में आइएस के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक करी है. अमरीका के रक्षा विभाग ने पेंटागन से यह जानकारी देते हुए कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान पर ज़ोरदार बमबारी में आइएस का सरगना अबू सैयद मारा गया है.



    इस साल के अंत तक ISIS का सफाया कर देंगे
    अफगानिस्तान में सैन्य कार्रवाई कर रही US व NATO सेना के कमांडर जनरल जॉन निकॉलसन का कहना है कि इस साल के अंत तक यहां ISIS का सफाया कर दिया जाएगा. क़ाफी वक़्त से ISIS ने अपना यहाँ कब्ज़ा जमा लिया था. यही नहीं उसने तालिबान को हराकर तोरा-बोरा की पहाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया है. यही पहाड़ियां कभी अल-कायदा के पूर्व सरगना ओसामा बिन लादेन का ठिकाना हुआ करती थी.


    अमेरिकी सैनिको को मिली बड़ी सफलता, पेंटागन ने की पुष्टि
    loading...
    पेंटागन की प्रवक्ता डेना वाइट ने अपने एक बयान जारी कर बताया है कि मंगलवार को अमेरिकी सेना द्वारा अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में बमबारी की गई थी. यहां ISIS का मुख्यालय है. इसी हवाई बमबारी के दौरान अबू सैयद की मौत हो गई है. इसके साथ ही कई अन्य भी आतंकवादी मारे गए हैं. पेंटागन का मानना है कि सैयद व अपने अन्य कई आतंकियों की मौत के कारण ISIS को बड़ा झटका लगा है.

    ISIS-K साल 2015 से ही अफगानिस्तान में दहशत फैला रहा है. अफगान सरकार और अमेरिकी सेना के अलावा उसकी सीधी टक्कर यहां पहले से ही सक्रिय तालिबान से भी है. पिछले लम्बे वक़्त से तालिबान और ISIS के बीच काफी घातक युद्ध सा छिड़ा हुआ है.

    आपको बता दें पिछले 12 महीनों में अमेरिकी गठबंधन सेना ने अफगानिस्तान में सैयद सहित 3 बड़े ISIS सरगनाओं को मौत के घाट उतारा है. साल 2016 में ही अमेरिका ने तत्कालीन सरगना हाफिज सईद को मार डाला था. जिसके बाद अब्दल हासिब को इस आतंकी संगठन की बागडोर सौंपी गई तो उसे भी अप्रैल 2017 में मार गिराया गया. उसके बाद अबू सैयद ने ISIS-K की कमान संभाली थी. जिसके बाद अमेरिका ने सफलता पूर्वक उसे भी मौत के घाट उतार दिया. साल 2015 से ISIS के 700 से ज़्यादा आतंकवादियों को मार गिराया है. हालाँकि इस ऑपरेशन में 2 अमेरिकी सैनिक भी शहीद हो गए हैं.


    इस न्यूज़ को अपने मित्रों के साथ शेयर करना न भूलें। आपकी सुविधा के लिए शेयर बटन्स नीचे दिए गए हैं।
    हिंदी न्यूज़ से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें। 

    Related Post

    loading...

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements