Header Ads

  • Breaking News

    उत्पात मचाये हुए है जिहादी और वामपंथी नक्सली, एक एक को काटो : गौतम गंभीर

    सुकमा हमले पर बोले गौतम क्या बहरा हो गया है देश ?

    छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है . जिसमे सीआरपीएफ के 26 जवान शहीद हुए 8 जवान घायल और 6 से अधिक लापता है . अब इस हमले में अलग अलग प्रतिक्रियाए सामने आ रही है . इसी सिलसिले में भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी ट्वीट कर अपनी  प्रतिक्रिया व्यक्त की है .

    loading...
    सोमवार को ट्वीट के जरिए अपनी  प्रतिक्रिया देते हुए गंभीर ने लिखा कि छत्तीसगढ़, कश्मीर और नॉर्थ ईस्ट के बाद क्या अब हमे जगाने के लिए और अलार्म बजने चाहिए या फिर हमारा देश ही बहरा हो गया है ? देश के नागरिकों की जान इनती सस्ती नहीं है, किसी को तो इसकी कीमत चुकानी ही होगी .बता दें कि गंभीर इससे पहले भी कई मुद्दों पर अपनी राय रख चुके है . इससे पहले उन्होंने कश्मीर के सेना के जवान के पीटते हुए विडियो पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा था कि सेना के जवान पर लगने वाले हर एक थप्पड़ और पत्थर के जवाब में 100 जिहादियों को मार गिरना चाहिए और जिनको कश्मीर से आजादी चाहिए वे कश्मीर छोड़ कर चले जाये क्यूंकि कश्मीर हमारा है . दरअसल जिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त 74वी बटालियन के ये जवान सडक के काम में सुरक्षा में लगे हुए थे . इस हमले को 300 से अधिक नक्सलियों ने मिलकर अंजाम तक पहुँचाया जिसमे महिलाये अधिक संख्या में थी . उन्होंने हमले में जवानो के हथियार भी लूट लिए है .
    इस खतरनाक हमले की वजह बुरकाबपाल में बन रही सड़क है . बता दें कि नक्सली लगातार इस सड़क का विरोध कर रहे थे. उन्हें यह डर सता रहा है कि अगर सड़क बन गई तो सुरक्षा बल सीधे उनके गढ़ में पहुंच जाएंगे और उनका सफाया कर देंगे .

    Related Post

    loading...

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements