अभी-अभी : अमरनाथ हमले में पहली गिरफ्तारी
New Delhi : अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के बाद हमले की जांच जारी है। इसी कड़ी में हमले में शामिल होने के शक में पुलिस ने पीडीपी विधायक के ड्रायवर को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार जांच टीम को तौसीफ के खिलाफ कई सबूत मिले हैं और इसके चलते पूछताछ जारी है। विधायक एजाज अहमद मीर का ड्रायवर तौसीफ पुलवामा इलाके का है।
वह जिस इलाके से है वहां के 25 लोग पहले ही आतंकी बन चुके हैं। बता दें कि 10 जुलाई को अनंतनाग के बटेंगू में अमरनाथ यात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले में 7 लोग मारे गए थे जबकि 21 घायल हुए थे। हमले के बाद से ही आतंकियों की तलाश जारी है।
loading...
जानकारी के अनुसार जांच टीम को तौसीफ के खिलाफ कई सबूत मिले हैं और इसके चलते पूछताछ जारी है। विधायक एजाज अहमद मीर का ड्रायवर तौसीफ पुलवामा इलाके का है।
loading...
वह जिस इलाके से है वहां के 25 लोग पहले ही आतंकी बन चुके हैं। बता दें कि 10 जुलाई को अनंतनाग के बटेंगू में अमरनाथ यात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले में 7 लोग मारे गए थे जबकि 21 घायल हुए थे। हमले के बाद से ही आतंकियों की तलाश जारी है।
Related Post
loading...




