फ़िल्मी अंदाज में इंडियन आर्मी ने मार गिराये तीन आतंकी, कहानी पढकर मजा खूब आने वाला है
आपने इंडियन आर्मी पर बनी कई फिल्म्स देखी होगी जिनमे बेबी से लेकर होलीडे जैसी मूवीज दिखाई जहां इंडियन आर्मी मेन के रोल में एक्टर बड़े ही फ़िल्मी अंदाज में दुश्मनो को ढेर कर देता है
loading...
और हम उसे फिल्म समझकर छोड़ देते है लेकिन ऐसा ही फ़िल्मी अंदाज इस बार हकीकत में भी देखने को मिला है 19 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानो ने लश्कर ए तैय्यबा के तीन आतंकियों को एक साथ ढेर कर दिया है। वैसे कई आतंकी मारे जाते रहे है लेकिन इनको जो मौत दी गयी वो बड़ी ही स्पेशल मौत ही जिसका जिक्र हम आज कर रहे है।
जिन तीन लोगो को मारा गया ये तीनो ही लश्कर के आतंकी थे जो कि फिलहाल कश्मीर में दहशत फैलाने का काम कर रहे है थे और इनमे से मेन आतंकी का नाम शौकत लोहार था जो कि सबसे ज्यादा एक्टिव भी था।
loading...
उसके किसी करीबी शक्श के बारे में सेना को पता लगा जिसके फोन को इंटरसेप्ट कर लिया गया और उसीके जरिये उसकी डिटेल्स इकट्ठा की जाने लगी जिसके जरिये पता लगा कि वो अभी कही से गुजरने वाले है तो ट्रेकिंग के जरिये उनपर नजर लगाई जाने लगी और चेक पॉइंट्स खड़े कर दिये लेकिन वो लोग आये ही नही लेकिन उसी के अगले दिन वो दुबारा वही से गुजरने वाले थे सो सेना ने फिर से फोन ट्रेकिंग पे लगा दिया और उन्हें घेरने में लग गये।
जैसे ही आतंकियों की गाडी उनके घेरे में पहुँची तो जवानो ने उन्हें घेर लिया और फायरिंग शुरू कर दी। पहले तो उन्होंने भागने की कोशिश की लेकिन जब नाकामयाब रहे तो अपनी राइफल्स उठाकर बाहर निकले लेकिन उन्हें उसे उठाने का मौका ही नही दिया गया और इंडियन आर्मी की गोलियों से छलनी कर मार गिराया जिसके बाद से ही 19 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानो के इस ऑपरेशन की खूब तारीफ़ हो रही है।
Related Post
loading...




