Header Ads

  • Breaking News

    अभी अभी : भारतीय सैनिकों ने तोड़ दी चीन की सड़क,चीनी सैनिकों को भगाकर डोकलाम पर कब्जा

    भारत चीन सीमा विवाद के बीच भारतीय सेना ने डोकलाम में चीनी सड़क को तोड़ दिया है ! सेना ने चीन के सैनिकों को वहां से भगा दिया है!

    ताजा समाचार पाने के लिए यहां क्लिक कर हमारा फेसबुक पेज लाईक करें
    दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है भारत और चीन में सिक्किम बॉर्डर को लेकर तनाव का माहौल बना हुआ है दरअसल सिक्किम के साथ लगता इलाका जिसको डोकलाम का नाम दिया गया है उसपर चीन अपना कब्जा जमाना चाहता है उसके मुताबिक वह हिस्सा उसका है हालंकि ये बिलकुल सच नही है. इसी को लेकर भारत और चीनी सैनिक बॉर्डर पर आमने सामने खड़े हुए है.

    दरअसल चीन हर क्षेत्र पर अपनी दादागिरी जमाना चाहता है लेकिन भारत हार मानने वालों में से नही है इसलिए उसने चीन को ऐसा करारा सबक सिखाया है कि वह फिर से भारत से पंगा लेने की नही सोचेगा. चीन डोकलाम पर अपना अधिकार जताना चाहता था लेकिन भारतीय सैनिकों ने उसके नापाक इरादों पर पानी फेर दिया है बता दें, भारतीय जवानो ने न केवल चीनी सड़क को तोडा है बल्कि चीनी सैनिकों को भी वहां से भगा दिया है.

    loading...
    आपकी जानकारी के लिए बता दें चीन 20 जून को भारतीय सेना के साथ फ्लैग मीटिंग में डोकलाम को अपना इलाका बताते हुए वहां तक सड़क बनाने की जानकारी दी थी जिसका भारत ने उसी समय कड़ा  विरोध किया .इसके बावजूद भी चीन पीछे नही हटा और उसने रोड बनाने वाले वाहन तक बुला लिए लेकिन भारतीय सैनिकों ने उसका विरोध करते हुए सभी चीनी वाहनों को आगे जाने से रोक दिए.

    आज ये बात कौन नही जानता है कि चीन अपने फायदे के लिए एक साथ कई तरह की रणनीतियां इस्तेमाल करता है वह केवल अपने फायदे की सोचता है लेकिन इस बार भारत ने उसके सारे गलत इरादों पर पानी फेरते हुए उसे जोरदार तमाचा मारा है चीन को लग रहा था कि वह आसानी से डोकलाम में सड़क निर्माण कर सकता है लेकिन वह भूल गया था उसके विरोध में पाकिस्तान नही भारत खड़ा है जोकि हार मानने वालों में से नही है.

    Related Post

    loading...

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements