‘राम-राज’ आते ही सुप्रीम कोर्ट से आयी ऐसी खबर सुब्रमनियम स्वामी ख़ुशी से बोले ‘जय श्री राम’
कल राष्ट्रपति चुनाव में राम नाथ 'राम' की जीत हुई, 25 जुलाई से वे शासन संभाल लेंगे और भारत में राम-राज शुरू हो जाएगा, राम राज शुरू होने से पहले ही बीजेपी नेता सुब्रमनियम स्वामी को सुप्रीम कोर्ट से खुशखबरी आ गयी, सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका को मंजूर करते हुए राम-मंदिर मामले की जल्द से जल्द सुनवाई का भरोसा दिया है.
आज सुब्रमनियम स्वामी को जैसे ही ये खबर मिली वे खुश हो गए, उन्होंने जय श्री राम का नारा लगाते हुए कहा - आज मैंने CJI SC कोर्ट में राम मंदिर केस की जल्द सुनवाई के लिए लेटर दिया, CJI ने मेरी बात मानते हुए कहा 'हाँ, हम जल्द ही इस मामले की सुनवाई करेंगे'.
सुब्रमनियम स्वामी ने यह भी बताया कि कोर्ट में मेरे साथ उत्तर प्रदेश के एडिशनल डीजी भी मौजूद थे और आदित्यनाथन के आदेशानुसार मेरी मदद कर रहे थे लेकिन UOI मतलब GOI यानी भारत सरकार की तरफ से कोई नहीं था.
loading...
आज सुब्रमनियम स्वामी को जैसे ही ये खबर मिली वे खुश हो गए, उन्होंने जय श्री राम का नारा लगाते हुए कहा - आज मैंने CJI SC कोर्ट में राम मंदिर केस की जल्द सुनवाई के लिए लेटर दिया, CJI ने मेरी बात मानते हुए कहा 'हाँ, हम जल्द ही इस मामले की सुनवाई करेंगे'.
loading...
सुब्रमनियम स्वामी ने यह भी बताया कि कोर्ट में मेरे साथ उत्तर प्रदेश के एडिशनल डीजी भी मौजूद थे और आदित्यनाथन के आदेशानुसार मेरी मदद कर रहे थे लेकिन UOI मतलब GOI यानी भारत सरकार की तरफ से कोई नहीं था.
Related Post
loading...




