Header Ads

  • Breaking News

    इजराइल ने दिखाया रोद्र रूप तो इस्लामिक आंतकियों में मचा हाहाकार, देखें विडियो !

    इजराइल ने एक बार फिर इस्लामिक आंतकियों के खिलाफ रोद्र रूप धारण कर लिया है.इजराइल की सेना कहर बनके टूट पड़ी इस्लामिक आंतकी संगठन हमास के ऊपर.इजराइल की तरफ से एक के बाद एक मिसाइल दागी गयी जिससे आंतकियों के कई ठिकाने तबाह होने का समाचार है.मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बड़े हमले में कई आंतकियों के मारे जाने की खबर है लेकिन उनकी संख्यां कितनी है अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

    इजराइली टैंकों ने दक्षिणी गाजा पट्टी में हमास आतंकी समूह से जुड़े एक ठिकाने को निशाना बनाया.हमास के एक सुरक्षा सूत्र ने बताया कि दक्षिणी गाजा में खान यूनिस के निकट

    सेना ने कहा कि इजराइल के इस हमले के कुछ घंटे पहले गाजा पट्टी से लक्ष्यभेदी हमले में इजराइल के भीतर एक खुले इलाके को निशाना बनाया गया, हालांकि कोई घायल नहीं हुआ। इजराइल और हमास के बीच 2008 से तीन जंग हो चुकी हैं. इजराइल के इस हमले ने एक बार फिर साबित कर दिया इजराइल झुकने वालों में से नहीं है और खास तौर पर जब बात इस्लामिक आंतकवाद की हो रही हो तो.इजराइल ने एक बार फिर से दुनिया को दिखा दिया है किस तरह से इस्लामिक आंतकियो के खिलाफ करवाई की जाती है.
    इजराइल के इस हमले ने एक बार फिर साबित कर दिया इजराइल झुकने वालों में से नहीं है और खास तौर पर जब बात इस्लामिक आंतकवाद की हो रही हो तो.इजराइल ने एक बार फिर से दुनिया को दिखा दिया है किस तरह से इस्लामिक आंतकियो के खिलाफ करवाई की जाती है.

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements