Header Ads

  • Breaking News

    आप संडे की छुट्टी मना रहे हैं वहां सेना ने किया बड़ा धमाका,खेली खून की होली पत्थरबाजों में छाया मातम

    loading...
    श्रीनगर : केंद्र में पीएम मोदी की अलगाववादियों की गिरफ़्तारी और फिर 18 दिन के लिए पुलिस रिमांड से आतंकवादी बौखला गए हैं, उन्हें पैसे और हथियार मुहैय्या करने वाला अब कोई नहीं है. ऑपरेशन हुर्रियत में इस बार NIA को ज़बरदस्त ठोस सबूत मिले हैं, जिससे इस बार लम्बे वक़्त के लिए अंदर जायेंगे, वैसे भी उनके पास अब ज़्यादा वक़्त बचा ही कहाँ है. खैर इस बीच सेना ने सुबह तड़के बड़ी कार्यवाही करी जिससे पत्थरबाजों में मातम पसरा हुआ है.


    सेना के जवानों की ज़बरदस्त कार्यवाही से मिली बड़ी सफलता
    अभी अभी एएनआई न्यूज़ एजेंसी से बड़ी खबर आ रही है जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में सेना ने बड़ी कार्यवाही करी है. रविवार की तड़के सुबह दो आतंकवादियों को आज का सूरज देखने से पहले मौत के घाट उतार दिया गया. दो आतंकियों को मार गिराने के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है. अभी कुछ और आतंकवादियों के छुपे होने की खबर मिली है. सेना पूरे इलाके में चप्पे चप्पे पर स्पेशल फाॅर्स , सीआरपीएफ के जवानों के और स्पेशल पुलिस फाॅर्स के साथ ऑपरेशन “ढूंढों और मार गिराओ ” को सफलता पूर्वक चला रही है.

    loading...
    ऑपरेशन “ढूंढो और मार गिराओ”
    रक्षा मंत्रालय के ही एक प्रवक्ता ने बताया कि सेना को खबर मिली थी कि पुलवामा में तहाब इलाके के एक गांव में आतंकी छिपे हैं. सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करने के बाद आतंकियों को निकालने के लिए घर-घर में तलाश अभियान चलाया. इसी बीच एक घर से सुरक्षाबलों पर फायरिंग होने लगी. सुरक्षाबलों ने घर में छिपे दोनों आतंकियों को मार गिराया और बाकी आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है.


    सेना ने बना रखी है हिटलिस्ट
    पिछले सात साल में इस बार जनवरी से जुलाई तक की अवधि में सबसे ज्यादा आतंकी मारे गए हैं. सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े कई अन्य आतंकवादियों की हिटलिस्ट तैयार करी है.

    loading...
    सुबह तड़के दनादन गोलियां बरसाते हुए सेना ने मोर्चा संभालते हुए एनकाउंटर शुरू कर दिया. इस एनकाउंटर में अभी तक दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है जबकि सेना का एक जवान भी इसमें घायल हो गया है. इससे पहले अभी हाल ही में कश्मीर के गुरेज सेक्टर में घुसपैठ कर रहे तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को शुक्रवार को सेना ने घेर कर मार गिराया था.

    सेना की हिट लिस्ट में लश्कर आतंकी अबु दुजाना उर्फ हाफिज, जुनैद अहमद मट्टू, बशीर वानी उर्फ लश्कर, पुलवामा जिले का कमांडर शौकत ताक उर्फ हुजैफा, वसीम अहमद और जीनत-उल-इस्लाम जैसे खूंखार आतंकी शामिल हैं.इन आतंकवादियों को सबसे पहले ख़त्म करना ज़रूरी है, इन्होने काफी वक़्त से घाटी में आतंक मचा रक्खा है.

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements