Airtel का अब तक का सबसे बड़ा बड़ा प्लान, फ्री में 1,000GB डाटा
airtel अपने ग्राहकों के लिए अब तक का सबसे बड़ा ऑफर लाया है। इस प्लान के तहत पूरे 1,000 जीबी एक्स्ट्रा डाटा दिया जा रहा है। यह प्लान ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए है। इस प्लान की जानकारी airtel की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है।
सबसे पहले आपको बता दें कि यह ब्रॉडबैंड प्लान है और यह एयरटेल ने कोई नया प्लान पेश नहीं किया है। साथ ही यह भी बता दें कि यह प्लान केवल दिल्ली-एनसीआर के लिए है और सीमित समय के लिए है।
दरअसल airtel अपने मौजूदा प्लान पर एक्सट्रा 100 फीसदी एक्स्ट्रा डाटा दे रही है। इस प्लान के तहत 60 जीबी डाटा मिलेगा और इसी के साथ 750 जीबी बोनस डाटा मिलेगा। वहीं 1,099 रुपये वाले प्लान में पहले जहां 90 जीबी डाटा के साथ 1,000 जीबी बोनस डाटा मिल रहा है।
इसके अलावा 1,299 रुपये वाले प्लान में 125 जीबी हाईस्पीड डाटा के साथ 1,000 जीबी बोनस डाटा मिल रहा है। बता दें कि बोनस के रूप में मिलने वाला एक्स्ट्रा डाटा की वैलिडिटी 1 साल तक होगी। अगर आप इन प्लान्स को लेना चाहते हैं तो airtel ऑनलाइन ही रिचार्ज कराना होगा। यह प्लान ऑफलाइन के रिचार्ज पर नहीं मिलेगा।
Related Post
loading...




