Header Ads

  • Breaking News

    मोदी की इस निर्णय के बाद भारत में 2 दशक बाद राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों हिन्दू

    नई दिल्ली. राष्ट्रपति पद के लिए मजबूत दावेदार एनडीए प्रत्याशी कोविंद का राष्ट्रपति होना तय है, साथ ही साथ बात करें उपराष्ट्रपति का तो उपराष्ट्रपति के लिए एनडीए ने अपना पत्ता खोलते हुए वकैयाँ नायडू को अपना कैंडिडेट घोषित किया है, सबसे अहम ये है कि पिछले दो दसक से अगर राष्ट्रपति हिन्दू था तो उपराष्ट्रपति मुस्लिम, या फिर राष्ट्रपति मुस्लिम तो उपराष्ट्रपति हिन्दू. लेकिन मोदी के इस निर्णय के बाद लगभग दो दसक के बाद भारत को दोनों पद (राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ) पर हिन्दू काबिज होने वाले है. पिछले लगभग 2 दशक से एक हिन्दू दूसरा मुस्लिम की परम्परा मोदी की इस निर्णय के बाद टूट जाएगी.

    Related Post

    loading...

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements