Header Ads

  • Breaking News

    SBI में अकाउंट खुलवा रखा है तो सावधान, ये खबर आपके लिए बड़े काम की

    अगर आपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट खुलवा रखा है तो सावधान रहें। आपके लिए बड़े काम की खबर है, देख लीजिए वरना बड़ा नुकसान उठाना होगा। दरअसल, स्टेट बैंक आपके खातों से 990 रुपये काट रही है। देश भर के लोगों के खातों से यह रकम काटी गई है और मुंबई स्थित ब्रांच से ऐसा किया जा रहा है। इसकी जानकारी एक बैंक अधिकारी ने दी। खुलासा तब हुआ, जब एक किसान बैंक कॉपी में एंट्री कराने पहुंचा। नाम न बताने की शर्त पर बैंक अधिकारी ने बताया कि पैसे किसानों के खाते से काटे जा रहे हैं। इसके पीछे की वजह, मौसम की जानकारी देना बताया जा रहा है। पता चला है कि जो सुविधा टोल फ्री नंबर के जरिए उपलब्ध कराई जा रही है, उसके लिए अकाउंट से पैसे काटे जा रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि देश भर के किसानों के साथ यह किया जा रहा है। देश भर में एसबीआई के केसीसी धारक एक करोड़ एक लाख हैं। यदि एसबीआई के एक करोड़ ग्राहक भी यह सुविधा हासिल करते हैं तो इसके लिए किसानों से करीब 990 करोड़ रुपये की राशि वसूली गई है। बैंक अधिकारी के मुताबिक, एसबीआई ने किसानों को मौसम एवं फसल की जानकारी दिलाने के लिए मुंबई की आरएमएल कंपनी से अनुबंध किया है। आरएमएल 16 राज्यों में एसबीआई की करीब 500 ब्रांचों में जुड़े ग्राहकों को कंपनी यह सुविधा दे रही है।

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements