BSNL का बंपर ऑफर, 6 रुपए में मिलेगा 100 रुपए का टॉकटाइम
बीएसएनएल अपने उपभोक्ताओं के लिए तगड़ा ऑफर लेकर आया है। देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी बीएसएनएल ने सिर्फ 6 रुपये में बंपर ऑफर लॉन्च किया है। आप भी जल्दी से इसका फायदा उठाइए।
देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी बीएसएनएल ने शहरों की तर्ज पर गांवों को भी डिजीटल बनाने का बीड़ा उठाया है। गांवों को कैशलेस भुगतान की सुविधा से जोड़ने के लिए आज से बीएसएनएल ‘चलो गांवों की ओर’ अभियान शुरू करने जा रहा है। 31 मार्च तक चलने वाले इस अभियान के तहत सभी गांवों को डिजीटल सुविधा से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
गांवों के डिजीटल सुविधा से जुड़ने के बाद लोग नगदी रहित, कागज रहित, किफायती और त्वरित आनलाइन सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे। अभियान के तहत बीएसएनएल के प्रतिनिधि ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाले मेलों और अन्य कार्यक्रमों में शामिल हो कर लोगों को डिजीटल क्रांति से अवगत करवाएंगे।
इतना ही नहीं महज आधार नंबर उपलब्ध करवाने पर अंगुठे की स्केनिंग कर लोगों को मुफ्त सिम दी जाएगी, जो तुरंत एक्टिवेट भी हो जाएगी। इतना ही नहीं लोगों को इस सिम पर 6 रुपये में 100 रुपये टॉक टाइम भी दिया जाएगा। बीएसएनएल के महाप्रबंधक एमसी सिंह ने बताया कि गांवों को डिजीटल बनाने के लिए मंगलवार से बीएसएनएल का ‘चलो गांवों की ओर’ अभियान शुरू होगा। इस अभियान के तहत गांवों में जा कर लोगों को बीएसएनएल सिम उपलब्ध करवाई जाएगी।
36 रुपये में मिलेगा एक जीबी डाटा- बीएसएनएल ने अपनी डाटा दरों में भी भारी रियायत की घोषणा की है। मौजूदा स्कीमों के मुकाबले ग्राहकों को चार गुना अतिरिक्त डाटा के ऑफर जारी किए गए हैं। उपभोक्ताओं को 36 रुपये में एक जीबी डाटा दिया जाएगा।
इसके अलावा 291 रुपये में 8 जीबी डाटा दिया जाएगा। इतना ही नहीं 439 रुपये में तीन माह और 149 रुपये में एक माह तक सभी नेटवर्क पर एसटीडी और लोकल कॉल मुफ्त की सुविधा दी जाएगी।
बीएसएनए ने 7 फरवरी को 7000 हजार सिम बेचने का भी लक्ष्य रखा है। 31 मार्च तक चलने वाले इस अभियान के तहत जिला शिमला में सभी गांवों को डिजीटल सुविधा से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।



