संगीत सोम के गांव सलावा में बवाल, डीएम, एसएसपी रवाना
मेरठः- भारतीय जनता पार्टी के नेता संगीत सोम के गांव सलावा में बवाल की खबर आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार संगीत सोम के समर्थकों ने पोलिंग पार्टी को रोक लिया है और 400 से ज्यादा समर्थकों ने बूथ को घेर लिया है। स्थिति को काबू में करने के लिए मौके पर और पुलिस बल भेजा गया है। इसके साथ ही सरधना के सलावा के लिए डीएम व एसएसपी भी रवाना हो चुके है।



