Header Ads

  • Breaking News

    आसान नहीं होगा हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में नकल करना

    मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड इलाहाबाद द्वारा संचालित की जाने वाली हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं, जो कि 16 मार्च से प्रारंभ होने जा रही हैं, को लेकर तैयारियां चरम पर हैं। इसी कड़ी में सबसे पहले सूबे के सभी जनपदों में परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के भेजना का सिलसिला प्रारंभ किया गया। उसके बाद प्रश्नपत्रों को भेजने का कार्यक्रम बनाया गया है।
    इस विषय में जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सूत्रों के अनुसार उत्तर पुस्तिकाओं के छपाई का कार्य लगभग समाप्ति की ओर अग्रसर है, जिसके तहत धीरे-धीरे जनपदों में उत्तर पुस्तिकाओं को भेजने का कार्य किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर प्रश्नपत्रों की छपाई का कार्य पूर्ण हो चुका है। अब प्रश्नपत्रों को संबंधित जनपदों में भेजने की तैयारियां जारी हैं। प्रश्नपत्रों को संबंधित जनपदों में भेजने का सिलसिला अगले सप्ताह से जारी होगा। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियों को समय पर पूर्ण किया जा रहा है। सबसे बड़े बोर्ड कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड इलाहाबाद द्वारा परीक्षाओं को सकुशल संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गयी है। इस बारे में सूत्रों का कहना था कि प्रश्नपत्रों की सुरक्षा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड इलाहाबाद की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसीलिए प्रश्नपत्रों की गोपनीयता को बनाए रखने के चलते उन्हें सभी जनपदों को बड़ी ही सावधानीपूर्वक भेजा जाएगा।
    प्रश्नपत्रों की सुरक्षा को लेकर संबंधित अधिकारियों को बोर्ड की ओर से पत्र जारी किये जा रहे हैं। परीक्षा के सफल आयोजन के पूर्व सभी की जाने वाली तैयारियों को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड इलाहाबाद पूर्ण रूप से सजग है। 16 मार्च से प्रारंभ होने वाली परीक्षाओं को सही प्रकार से नकलविहीन कराने को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड इलाहाबाद की ओर से सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को उचित निर्देश जारी किये जा चुके हैं। संवेदनशील जनपदों में प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए विशेष कदम भी उठाने निर्देश सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को जारी कर दिये गये हैं। परीक्षाओं को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड इलाहाबाद की ओर से एक विशेष रणनीति तैयार की गयी है। जिसमें संवेदनशील व अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों को चिन्हित किया गया है।

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements