Header Ads

  • Breaking News

    विप्रो ने की कमजोर तबके की लड़कियों के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा


    बंग्लुरू: कमजोर तबके की वे लड़कियां जो बाहरवीं के बाद उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहती हैं. उनको प्रोत्साहित करने के लिए विप्रो कंज्यूमर केयर ने ‘विप्रो केयर’ के साथ मिलकर ‘संतूर छात्रवृत्ति’ कार्यक्रम की घोषणा की है जो उन्हें आर्थिक रूप से सहयोग करेगा. कंपनी ने कहा कि वर्ष 2016-17 के दौरान इस कार्यक्रम के तहत कर्नाटक में 300 छात्रवृत्तियां (स्कॉलरशिप) दी जाएंगी.

    कंपनी के अनुसार वाषिर्क आधार पर दी जाने वाली इस छात्रवृत्ति में शिक्षण शुल्क एवं शिक्षा से जुड़े अन्य खर्च शामिल होंगे. यह स्कॉलरशिप कमजोर तबके की उन्हीं लड़कियों को मिलेगी जो कम से कम 2 साल का कोई डिप्लोमा या डिग्री करने की इच्छुक होगी. इसके लिए छात्रा को किसी सरकारी स्कूल से 10वीं या 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण किया होना चाहिए.

    बड़े शहरों में यह छात्रवृत्ति 36,000 रुपये वाषिर्क होगी जबकि अन्य जगहों पर 24,000 रुपये वाषिर्क आधार पर दी जाएगी. विप्रो ने कमजोर तबके की लड़कियों के लिए छात्रवृत्ति के लिए घोषणा के जरिए कॉर्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सबिलिटी को पूरा करने की कोशिश की दिशा में कदम बढ़ाया है.

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements