Header Ads

  • Breaking News

    आपके कुत्ते का व्यवहार आपके नेचर पर निर्भर करता है, रिसर्च में हुआ खुलासा

    कुत्ता मनुष्य का सबसे करीबी जानवर होता है. वो मनुष्य का सबसे वफ़ादार और पालतू जानवर होता है. मनुष्य ने सबसे अधिक कुत्तों के व्यवहार का अध्ययन किया और कुछ ऐसे तथ्य निकाले, जिनसे भविष्य में होने वाली घटनाओं को जाना जा सकता है. कुत्ते हमारे इतने क़रीब होते हैं कि वो हमारी बातें आसानी से समझ जाते हैं. शोध से पता चलता है कि वो हमसे अधिक बुद्धिमान होते हैं. उसका व्यवहार हमारे ऊपर निर्भर करता है. यदी हम रिलैक्स और शांत प्रवृति के हैं, तो हमारे पालतू कुत्ते भी शांत और रिलैक्स होंगे. वहीं, अगर हमारा स्वभाव चिड़चिड़ापन और गुस्सैल है, तो हमारे कुत्ते का भी स्वभाव इसी तरह का होगा.





    कुत्ते हमारे साथ करीब 30,000 साल से साथ में रहते आए हैं. ऐसे में वे हमें बहुत अच्छे से जानते हैं. कुत्तों की केवल नाक ही तेज़ नहीं होती, बुद्धि भी काफ़ी तेज़ होती है. हाल ही में टोरंटो में हुए एक मनोविज्ञान सम्मेलन में कनाडा के ही एक मनोवैज्ञानिक स्टैनली कोरेन ने बताया कि कुत्ते लगभग उतने ही बुद्धिमान होते हैं, जितना ढाई साल का कोई बच्चा. वे क़रीब ढाई सौ शब्द और भाव-भंगिमाएं याद रख सकते हैं.



    मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, पालतू कुत्ते के मालिकों का जैसा स्वभाव होता है, वैसा स्वभाव उनके कुत्तों का हो जाता है. 132 पालतू कुत्ते और उनके मालिकों के बीच हुए एक अध्ययन में ये बातें सामने आई हैं.



    शोध में ये पता चला है कि मालिकों के व्यवहार के आधार पर ही कुत्तों के हार्मोंस में बदलाव आते हैं. वे अपने मालिकों के व्यवहार का अनुसरण करते हैं. अध्ययन में इस बात की भी जानकारी मिली है कि अ

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements