Header Ads

  • Breaking News

    आतंकियों ने किया घात लगाकर हमला, 8 सैनिकों की मौत

    मोगादिशू। दक्षिण सोमालिया के वारमाहन और तिहसिले इलाकों में अल-शबाब के आतंकवादियों और सोमाली नेशनल आर्मी (एसएनए) के बीच हुए संघर्ष में आठ सोमाली सैनिकों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।


    अल-शबाब के आतंकियों ने घात लगाकर किया सैनिकों पर हमला

    शेबेले क्षेत्र के वित्त मामलों के गर्वनर अब्दीफिताह अब्दुल यूसुफ ने बताया कि मरने वाले सैनिकों में दो वरिष्ठ सैन्य कमांडर भी थे।
    उन्होंने बताया, “अल-शबाब आतंकवादियों ने शेबेले क्षेत्र में स्थित एसएनए सैन्य बेस और तिहसिले क्षेत्रों पर हमला किया, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई। इस दौरान दो सैन्य कमांडर सहित आठ सैनिकों की मौत हो गई।”
    जवाबी कार्रवाई में अलशबाब के दो आतंकवादी भी मारे गए। इस दौरान कुछ अन्य घायल हो गए। डिप्टी गर्वनर ने कहा कि यह आतंकवादियों ने घात लगाकर सुबह के वक्त हमला किया।

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements