Header Ads

  • Breaking News

    मोटोरोला ने दी भारी छूट! 25 हजार का फोन मिल रहा है मात्र 5 हजार में

    भारत में मोटोराला कंपनी के स्मार्टफोन्स लॉन्च होने के तीन साल पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर Lenovo का यह ब्रैंड अपने हैंडसेट्स पर भारी छूट दे रहा है। फ्लिपकार्ट पर 20 और 21 फरवरी को लेनोवो की तरफ से मोटोरोला स्मार्टफोन्स पर ऑफर दिए जा रहे हैं। हालांकि ये ऑफर्स सलेक्टेड हैंडसेट्स पर ही है। इस मौके को कंपनी ने मोटो डेज का नाम दिया है।
    इन पर है बडी छूट
    लेनोवो की ओर से मोटो Z और मोटो Z प्ले पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 20,000 की छूट दी जा रही है। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स की मार्केट प्राइस क्रमश: 39,999 और 24,999 रुपए है। लेकिन एक्सचेंज ऑफर में इन्हें बेहद कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इनके अलावा मोटो एम पर भी 15,000 रुपए की छूट दी जा रही है। इस सेल में कुछ स्मार्टफोन्स पर एक्सचेंज ऑफर के अलावा सीधी छूट भी हे। मोटारोला के लोकप्रिय हैंडसेट E3 पावर पर 500 रुपए की छूट है जिसके बाद यह 7499 रुपए में लि रहाहै।

    इन पर है सीधी छूट
    इस आॅफर में मोटारोला मोटो G (टर्बो एडिशन) पर 1,000 रुपए की सीधी छूट है जिसके बाद यह सिर्फ 8,999 रुपए में मिल रहा है। लेनोवो मोटो नेक्सस 32 जीबी को 19,999 रुपए और 64 GB वेरियंट को 25,999 रुपए में बेचा जा रहा है। वहीं, मोटो G (थर्ड जनरेशन) 7,999 रुपए में तथा सेकेंड जनरेशन 16 जीबी वैरियंट 6,999 में मिल रहा है।

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements