इंतजार हुआ खत्म, हीरो ने लांच किया 2017 मॉडल Splendor
भारत की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने लोकप्रिय सुपर स्प्लेंडर के नए 2017 मॉडल को भारत में लांच कर दिया है। नए स्प्लेंडर को कंपनी ने i3S टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है और इसकी कीमत 55,275 रुपए रखी गई है।
इंजन –
2017 मॉडल सुपर स्प्लेंडर में 124.7 सी.सी का एयर कूल्ड इंजन लगा है जो 7,000 आर.पी.एम पर 9 बी.एच.पी की पावर व 10.35 एन.एम का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन को 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
i3S टेक्नोलॉजी –
नए बॉडी ग्राफिक्स के साथ 2017 मॉडल सुपर स्प्लेंडर में i3S टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। यह तकनीक पांच सेकंड एक्सलेशन के ना बढ़ने पर इंजन को बंद कर देती है और जैसे ही राइडर क्लच लीवर को खींचता है इंजन ऑटोमेटिकली स्टार्ट हो जाता है। इस तकनीक को हैंडल बार पर लगे ब्लू बटन से भी बंद किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले कंपनी इसी तकनीक के साथ नया पैशन प्रो भी लांच कर चुकी है जिसकी कीमत 50,955 रुपए है।
इंजन –
2017 मॉडल सुपर स्प्लेंडर में 124.7 सी.सी का एयर कूल्ड इंजन लगा है जो 7,000 आर.पी.एम पर 9 बी.एच.पी की पावर व 10.35 एन.एम का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन को 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
i3S टेक्नोलॉजी –
नए बॉडी ग्राफिक्स के साथ 2017 मॉडल सुपर स्प्लेंडर में i3S टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। यह तकनीक पांच सेकंड एक्सलेशन के ना बढ़ने पर इंजन को बंद कर देती है और जैसे ही राइडर क्लच लीवर को खींचता है इंजन ऑटोमेटिकली स्टार्ट हो जाता है। इस तकनीक को हैंडल बार पर लगे ब्लू बटन से भी बंद किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले कंपनी इसी तकनीक के साथ नया पैशन प्रो भी लांच कर चुकी है जिसकी कीमत 50,955 रुपए है।



