यूपी चुनाव में 130-130 पर टाई होगा चुनाव: सट्टा बाजार | UP ELECTION
नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश में होने वाले प्रथम चरण की वोटिंग से दो दिन पहले सट्टा बाजार भी गर्म हो गया है। सट्टेबाजों के अनुसार इस बार ना तो सपा कांग्रेस गठबंधन पूर्ण बहुमत के पास पहुंच रहा है और ना ही भाजपा। बसपा तीसरी बड़ी ताकत बनकर खेल बिगाड़ेगी। सटोरिए 130-130 पर चुनाव टाई होने का अनुमान लगा रहे हैं।
इकॉनमिक टाइम्स के मुताबिक, बाजार को नजदीक से देखने वालों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा का रिजल्ट निकट भविष्य के लिए बड़ा ट्रिगर साबित हो सकता है। अनौपचारिक डेटा के मुताबिक, बीजेपी और सपा-कांग्रेस गठबंधन नजदीकी रेस में हैं और मायावती तीसरे नंबर के लिए सबसे नजदीक हैं।अनौपचारिक रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी और सपा-कांग्रेस गठबंधन 403 विधानसभा सीटों के चुनाव में 130-130 सीटें जीत रही हैं। इसमें एक रुपए पर 30 पैसा का दांव लगा है।



