Header Ads

  • Breaking News

    देश की 10 लाख जगहों पर जिंदगी भर के लिए इंटरनेट फ्री देगा जियो

    w Delhi : देशभर में नई मोबाइल क्रांति लाने वाली कंपनी रिलायंस जियो एक नई योजना लाई है। जिसके लागू होते ही आप सचमुच डिजिटल लाइफ जीएंगे।
    रिलायंस जिओ ने बाज़ार में सितम्बर 2016 में आधिकारिक तौर पर अपनी 4G सेवा को लॉन्च किया था। शुरुआत से लेकर 31 मार्च तक जिओ ने अपने ग्राहकों को अपनी सभी सेवायें फ्री भी दी थीं और अब 31 मार्च तक भी जिओ अपने हैप्पी न्यू इयर प्लान के तहत भी अपने यूजर्स को फ्री सेवायें दे रहा है। हालाँकि जिओ यहीं नहीं थमने वाला है।

    दरअसल अब खबर आई है कि, जल्द ही रिलायंस जिओ देश में 10 लाख लोकेशंस पर फ्री वाईफाई स्पॉट लगाएगा। कंपनी यह कदम फ्री डाटा सर्विस को और मजबूत बनाने के लिए लेने जा रहा है। खबरों के अनुसार, इन वाईफाई स्पॉट्स के जरिये जियो इस्तेमाल करने वाले लोग फ्री डाटा सर्विस का लाभ बिना किसी रुकावट के ले पाएंगे। वो भी जिंदगी भर के लिए।
    वैसे बता दें कि, इन वाईफाई स्‍पाट्स को स्‍कूल, रेलवे स्‍टेशन, बस स्टॉप, कॉलेज, शॉपिंग मॉल जैसे जगहों पर लगाया जायेगा। ताकि ज्यादा से ज्यादा यूजर्स इस सेवा का लाभ ले सकें। जिओ यूजर्स इन स्‍पाट्स से अपने आप कनेक्टिड हो जाएंगे।

    साथ ही यहाँ एक बात और बता दें कि, अन्य टेलीकॉम कंपनियों की सेवाओं का लाभ ले रहे लोग भी इस वाईफाई सेवा का लाभ ले पाएंगे। इन लोगों को वाईफाई सर्विस ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड के जरिए ये सुविधा मिलेगी।

    Post Top Ad

    Advertisements

    Post Bottom Ad

    Advertisements